भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ ने बातचीत की जिसमें आतंकवादियों द्वारा भारतीय सैनिकों के शवों को क्षत-विक्षत किए जाने के अनैतिक कृत्य का मुद्दा उठा। भारतीय सेना की गोलीबारी से घबराए पाक डीजीएमओ ने अनिर्धारित हॉटलाइन बातचीत के लिए अनुरोध किया था। भारतीय डीजीएमओ कार्यालय ने बताया कि पाकिस्तानी डीजीएमओ कह दिया गया है कि अगर पाकिस्तानी सेना द्वारा संघषर्विराम का उल्लंघन शुरू हुआ या पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर या भूभाग से आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ का कोई प्रयास किया गया, तो इसका भारतीय सेना उचित जवाब देगी। भारतीय डीजीएमओ ले. जनरल रणबीर सिंह ने जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ करने के प्रयासों तथा नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान से घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों द्वारा भारतीय सैनिकों के शवों को क्षत-विक्षत करने के अनैतिक कृत्य का मुद्दा उठाया।